अनुकूल निवेश माहौल के चलते गुजराती निवेशकों की पसंद बन रहा रवांडा : राजदूत जैकलीन मुकांगीरा

अनुकूल निवेश माहौल के चलते गुजराती निवेशकों की पसंद बन रहा रवांडा : राजदूत जैकलीन मुकांगीरा


राजकोट, 11 जनवरी। भारत में रवांडा की राजदूत जैकलीन मुकांगीरा ने कहा है कि बड़ी संख्या में गुजराती उद्यमी और निवेशक अब रवांडा का रुख कर रहे हैं, क्योंकि वहां का निवेश वातावरण बेहद अनुकूल है।

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि रवांडा में राष्ट्रीय और विदेशी निवेशकों के लिए राजकोषीय और गैर-राजकोषीय दोनों तरह के प्रोत्साहन उपलब्ध हैं और सबसे अहम बात यह है कि वहां भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है।

राजदूत जैकलीन मुकांगीरा ने कहा कि भारत और रवांडा के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहद मजबूत और उत्कृष्ट हैं। रवांडा में बड़ी संख्या में भारतीय व्यवसाय कर रहे हैं, जिनमें खास तौर पर गुजरात से आने वाले निवेशकों की संख्या अधिक है। वर्तमान में भारत रवांडा का दूसरा सबसे बड़ा विदेशी निवेशक होने के साथ-साथ दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है, जो दोनों देशों के बीच गहराते आर्थिक रिश्तों को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि रवांडा भारत से फार्मास्यूटिकल उत्पाद, आईसीटी मशीनरी और उपकरण, चावल, कपड़ा और चीनी जैसी वस्तुओं का आयात करता है, जिनमें से अधिकांश वस्तुएं गुजरात से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं। इससे गुजरात और रवांडा के बीच व्यापारिक सहयोग की अपार संभावनाएं खुलती हैं।

भारत-रवांडा संबंधों में वर्ष 2018 एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पॉल कागमे के निमंत्रण पर रवांडा की राजकीय यात्रा की। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की रवांडा की पहली यात्रा थी। यह यात्रा महज डेढ़ साल के भीतर भारत और रवांडा के बीच पांचवीं उच्च स्तरीय बातचीत थी, जिसमें इससे पहले रवांडा के राष्ट्रपति की भारत की दो यात्राएं, भारतीय उपराष्ट्रपति की रवांडा यात्रा और रवांडा सीनेट के अध्यक्ष की भारत यात्रा शामिल थीं।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान उनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और बड़ी संख्या में भारतीय व्यापारिक नेता भी शामिल थे। उन्होंने राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ व्यक्तिगत वार्ता की और द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की अध्यक्षता की। इस दौरान व्यापार, रक्षा, दुग्ध सहयोग, कृषि, संस्कृति, चमड़ा और संबद्ध क्षेत्रों, विशेष आर्थिक क्षेत्र तथा सिंचाई परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर की ऋण लाइन सहित कुल आठ प्रारंभिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

रवांडा ने भारत से प्राप्त लगभग 400 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है। वित्तीय सहयोग के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से रवांडा को शिक्षा, कौशल विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, कृषि एवं पशु संसाधन, रक्षा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में क्षमता निर्माण के लिए व्यापक सहयोग मिला।

राष्ट्रपति के ‘गिरिंका कार्यक्रम’ के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी ने रवांडा को 200 गायें उपहार में दी थीं। यह कार्यक्रम ‘एक गाय-एक परिवार’ की सामाजिक सुरक्षा योजना के जरिए राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखता है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान भी दोनों देशों के नेतृत्व आपस में लगातार संपर्क में रहे, जिससे आपसी सहयोग और भरोसे को और मजबूती मिली।
 

Forum statistics

Threads
951
Messages
1,029
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top