सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में भी सोचना चाहिए: इमरान मसूद

सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में भी सोचना चाहिए: इमरान मसूद


नई दिल्ली, 11 जनवरी। कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने गुजरात के सोमनाथ में आयोजित 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में हर कोई अपना धर्म मानने के लिए आजाद है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है। सरकार को उस अत्याचार के बारे में सोचना चाहिए।

'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के दौरान 'शौर्य यात्रा' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर इमरान मसूद ने कहा, "यह उनकी आस्था है। वह अपनी आस्था के आधार पर पर्व को मना रहे हैं। यह उनका अधिकार है, लेकिन जिस पद पर वह हैं, उसे देखते हुए उन्हें अपने आस-पड़ोस में हो रहे अन्याय पर भी ध्यान देना चाहिए।"

कांग्रेस सांसद ने कहा, "इंदिरा गांधी ने जो संधि की थी, उसके अनुरूप भारत को बांग्लादेश से बात कर लेनी चाहिए। इंदिरा गांधी ने 1971 में जब मुजीब साहब के साथ संधि की थी, तो उसके अंदर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए तमाम चीजों को जोड़ा था।"

कांग्रेस सांसद ने राम मंदिर में कश्मीरी युवक को हिरासत में लिए जाने पर कहा, "ऐसे लोग बेवकूफ होते हैं। नमाज ऐसे नहीं होती है। नमाज के लिए उस जगह के मालिक से अनुमति की जरूरत होती है।"

पश्चिम बंगाल में ईडी के छापों को लेकर इमरान मसूद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वे (भाजपा) संघीय ढांचे को खत्म करना चाहते हैं।

वहीं, प्रियंका गांधी के जन्मदिन को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, "हम इसे उत्तर प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। हर कांग्रेस कार्यकर्ता को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम यूपी में कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को फिर से जिंदा करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।"
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top