केरल: यौन उत्पीड़न मामले में विधायक राहुल ममकूटथिल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

केरल: यौन उत्पीड़न मामले में विधायक राहुल ममकूटथिल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में


पथानामथिट्टा, 11 जनवरी। पथानामथिट्टा फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट II ने रविवार को केरल के विधायक राहुल ममकूटथिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राहुल को स्पेशल सब जेल मावेलिकारा ले जाया गया। विधायक पर यौन उत्पीड़न और वित्तीय शोषण का आरोप लगाया गया है।

राहुल ममकूटथिल को शनिवार रात पलक्कड़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। रविवार सुबह पथानामथिट्टा में उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। मेडिकल जांच के दौरान जनरल अस्पताल में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल और मजिस्ट्रेट के घर के सामने पुलिस और कार्यकर्ताओं की झड़प भी देखने को मिली थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत मिलने के बाद उसे क्राइम ब्रांच भेजा गया था। शिकायत के आधार पर जांचकर्ताओं ने बिना किसी देरी के विधायक को हिरासत में लेने का फैसला किया।

इसके बाद मामकूटथिल को पथानामथिट्टा में क्राइम ब्रांच एआर कैंप ले जाया गया, जहां औपचारिक रूप से उनकी गिरफ्तारी की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तिरुवल्ला में विधायक ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

पीड़िता ने बताया है कि ममकूटथिल ने उस पर पलक्कड़ में एक फ्लैट खरीदने का इंतजाम करने के लिए दबाव डाला और उसे बार-बार आर्थिक रूप से परेशान किया। जांचकर्ताओं का कहना है कि ये आरोप मामले को एक नया मोड़ देते हैं और चल रही जांच के हिस्से के तौर पर इनकी जांच की जाएगी।

इस केस के दर्ज होने के साथ ममकूटथिल के खिलाफ आपराधिक मामलों की कुल संख्या अब तीन हो गई है।

पहले मामले में केरल हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दे दी थी। दूसरे मामले में एक ट्रायल कोर्ट ने राहुल ममकूटथिल को 21 जनवरी तक अग्रिम जमानत दी। तीसरी शिकायत सामने आक्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आरोपों की पुष्टि करने और शिकायत से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और वित्तीय लेनदेन की जांच करने के लिए आगे की हिरासत में पूछताछ की मांग की जा सकती है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top