बिहार: वैशाली में धू-धूकर जला किराना गोदाम, लाखों का नुकसान

बिहार: वैशाली में धू-धूकर जला किराना गोदाम, लाखों का नुकसान


वैशाली, 11 जनवरी (आईएएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी चौक सिनेमा रोड पर शनिवार को देर रात एक किराना दुकान के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगाने की यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, यह गोदाम सिनेमा रोड निवासी राजू चौधरी का बताया जा रहा है। बताया गया कि आग लगने से महज एक दिन पहले ही गोदाम में नया किराना सामान भरा गया था, जो आग की भेंट चढ़ गया। देर रात अचानक गोदाम से उठती लपटों और धुएं को देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं।

दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस दौरान आग आसपास की दुकानों और मकानों तक न फैले, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि देर रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर एक अज्ञात व्यक्ति गोदाम के पास पहुंचता है और माचिस जलाकर अंदर फेंक देता है। इसके तुरंत बाद गोदाम में आग भड़क उठती है। आग लगते ही आरोपी मौके से फरार हो जाता है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह घटना दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
 
बेहद शर्मनाक और दुखद घटना! किसी की मेहनत की कमाई को इस तरह आग के हवाले कर देना कायरता की पराकाष्ठा है। जब सीसीटीवी फुटेज में अपराधी साफ दिख रहा है, तो पुलिस को बिना देरी किए उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि आगे कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top