नई दिल्ली, 10 जनवरी। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में यूपी के 78 युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को जिंदगी में आशावादी रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
अर्चिता ओबेरॉय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, और मैंने खुद को सच में बहुत खुश नसीब महसूस किया। यह एक सपना था, मेरा और मेरे माता-पिता का भी, कि कभी मुझे रक्षा मंत्री से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा। उनसे मिलने के बाद मुझे लगा कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, आपको हमेशा विनम्र रहना चाहिए। उन्होंने हमें जिंदगी में आशावादी रहने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि हमारे रास्ते में कई चुनौतियां आएंगी। युवा होने के नाते हमें मुश्किलों का सामना करना ही पड़ेगा, लेकिन उन्होंने हमसे कहा कि चाहे कितनी भी चुनौतियां आएं, हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। उनकी एक बात अच्छी लगी कि उन्होंने कहा कि कभी अपने जीवन में अहंकार मत लाइए।
मोहित ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं। उन्होंने अपने राज्य, यूपी के लिए जो काम किया है, वह बहुत प्रेरणादायक है। खासकर, हमारा यह इवेंट बहुत मोटिवेटिंग है, और प्रेजेंटेशन सच में बहुत प्रभावशाली है।
आकाश शर्मा ने कहा कि आज हम 'विकसित भारत' पर चर्चा करने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे, और हमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खाने पर बुलाया था। उनकी बात में जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह यह थी कि हमें घमंड से बचना चाहिए। हालांकि, मैं देखता हूं कि जो लोग घमंड न होने का दावा करते हैं, उनमें भी घमंड आ जाता है। वे कहते हैं कि उनमें घमंड नहीं है, लेकिन असल में उन्हें इस बात का घमंड हो जाता है कि उनमें घमंड नहीं है। आजकल लोगों के मन में इस तरह का रवैया बढ़ रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें इसे खत्म करना होगा, नहीं तो हम सब परेशान होंगे। मैं सच में बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आज यह सुनने का मौका मिला।