मुजफ्फरपुर: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, तैयारी तेज करने के दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, तैयारी तेज करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरपुर, 10 जनवरी। मुजफ्फरपुर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल, सुचारु एवं अनुशासित आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया और समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है, इसलिए इसके आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने-अपने दायित्वों का निष्पादन सुनिश्चित करें।

जिले का मुख्य राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां झंडोत्तोलन, भव्य परेड एवं आकर्षक झांकियों की व्यवस्था की जाएगी।

परेड और बैंड पार्टी की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, मुजफ्फरपुर को सौंपा गया है। परेड में बीएमपी, जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड (पुरुष), फायर ब्रिगेड, एसएपी, होमगार्ड बैंड, मद्य निषेध विभाग, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परेड की नियमित प्रैक्टिस के लिए सुनियोजित योजना बनाकर अभ्यास शीघ्र शुरू कराया जाए। परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस रिहर्सल) 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिले की उपलब्धियों, विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को दर्शाने वाली भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियों के आयोजन और समन्वय का दायित्व उप विकास आयुक्त को दिया गया है। जिन विभागों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी, उनमें डीआरडीए, पंचायती राज, मद्य निषेध विभाग, आईसीडीएस एवं बाल विकास निगम, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर झांकियों की विषयवस्तु, गुणवत्ता एवं प्रस्तुति को आकर्षक और संदेशपूर्ण बनाया जाए।

इस मौके पर महादलित टोलों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला, प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तर पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
 
प्रशासन की यह सक्रियता देखकर खुशी हुई। गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय गौरव का पर्व है और इसकी तैयारियों के लिए समय रहते बैठक करना जिलाधिकारी का सराहनीय कदम है। उम्मीद है कि इस बार सिकंदरपुर स्टेडियम में झांकियां और परेड और भी भव्य होंगी।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
929
Messages
1,007
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top