PNB Reports ₹270.57 Crore Fraud to RBI: पंजाब नेशनल बैंक में एक बार फिर ₹270.57 का घोटाला सामने आया है। इस घोटाले का आरोप गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर लगा है। PNB ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए RBI को मामले से अवगत कराया है।
जाने, आरबीआई को दी रिपोर्ट में PNB ने क्या कहा?
भारतीय शेयर बाज़ार से विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले कई महीनों से जोरदार बिकवाली कर रहे है।जिससे देश के निवेशकों की कैपिटल दिन प्रति दिन कम होती जा रही है और शेयर बाजार से भरोसा उठता जा रहा है।
इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भारतीय रिजर्व बैंक को दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ‘भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच से गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने ₹270.57 का फ्रॉड कर उसे भारी नुकसान पहुँचाया है।
आरबीआई के बाद पीएनबी ने सेबी को दी मामले की जानकारी।
मंगलवार 18 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक ने ₹270.57 के घोटाले की जानकारी एनएससी, बीएससी समेत सेबी को दी, जिसमे बैंक ने बताया कि, इस फ्रॉड की रिपोर्ट उसने आरबीआई को पहले ही दे दी है।
मेहुल चोकसी और नीरव मोदी भी लगा चुके है PNB को चूना।
गीताञ्जली जेम्स लिमिटेड (Gitanjali Gems Ltd) के डायरेक्टर व मशहूर हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul C Choksi) व उसके भतीजे नीरव मोदी (Nirav Modi) भी इसके पहले पंजाब नेशनल बैंक को कंगाल कर रफूचक्कर हो चुके है।
आरोप है कि, नीरव मोदी ने बैंक के अधिकारियों से सांठ-गांठ करके फर्जी तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करा और फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट को बढ़ा कर ₹13,578 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया था।
2024 में 27 फीसदी तक बढ़े फ्राड के मामले।
देश के बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ वर्षों से लगातार स्कैम का शिकार हो रहा है। अभी तीन दिन पहले New India Co-operative Bank में ₹122 का फ्राड का मामले प्रकाश में आया, जिसके बाद RBI ने निकासी पर रोक लगा दी।
2024 के आखड़ो से पता चलता है कि बैंक फ्रॉड के मामले 27 फीसदी से अधिक बढ़ गए है। चौकाने वाली बात यह है कि ज्यादातर मामलों में बड़े उद्योगपति इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है।