Breaking News: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, पिता ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
गुरुग्राम, 10 जुलाई 2025: हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने खेल जगत के साथ ही पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां 25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी।
यह सनसनीखेज वारदात गुरुग्राम के सुशांत लोक-2 स्थित उनके आवास पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे घटित हुई। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है।
पुलिस से जब स्मार्टख़बरी की टीम ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया, कि पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी पर पांच गोलियां दागीं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं। राधिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पिता दीपक ने क्यों अपनी ही बेटी राधिका यादव का किया कत्ल?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी के इंस्टाग्राम रील्स बनाने और टेनिस अकादमी चलाने को लेकर नाराज थे। हमारे विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राधिका की टेनिस अकादमी और उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर पिता और बेटी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
बता दे, राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (ITF) डबल्स रैंकिंग में 113वां स्थान हासिल किया था। वह ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के साथ पंजीकृत थीं और जून 2024 में ट्यूनीशिया में आयोजित W15 टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी थीं।
इसके अलावा हरियाणा में महिला डबल्स रैंकिंग में वह पांचवें स्थान पर थीं। उनकी खेल उपलब्धियों ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया था।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने मीडिया को बताया, “हमें सुशांत लोक-2 के ई-157 निवास से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर राधिका खून से लथपथ पड़ी थीं। उनके पिता दीपक यादव को हिरासत में लिया गया है, और हत्या का कारण जानने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।” पुलिस ने बताया कि दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन मामले की गहन जांच जारी है ताकि अन्य संभावित कारणों का पता लगाया जा सके।
चाचा कुलदीप ने दर्ज कराई एफआईआर
राधिका के चाचा कुलदीप यादव, जो उसी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। मिली सूचना के अनुसार स्थानीय लोगों ने गोलियों की आवाज सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया।
टेनिस की दुनिया की उभरती खिलाड़ी थी राधिका यादव।
राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। वह अपनी मेहनत और खेल प्रतिभा के दम पर टेनिस की दुनिया में एक उभरता सितारा थीं।