म्यांमार और बैंकॉक न्यूज़: म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 दर्ज की गई, जिसे एक शक्तिशाली भूकंप माना जा रहा है।
म्यांमार और बैंकॉक में आये भूकंप का असर भरात में भी
भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में था, और इसके झटके बैंकॉक तक पहुंचे। म्यांमार में मांडले के पास इरावदी नदी पर बना एवा ब्रिज ढह गया, वहीं बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारतों के हिलने और गिरने के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।

बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को आए म्यांमार में भूकंप के कारण 1002 लोगो के मौत की पुष्टि हो चुकी है तथा 2300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जबकि थाईलैंड में सौ मजदूरो के लापता होने की बात बीसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है।
अभी तक नुकसान और हताहतों की पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दोनों शहरों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Read Also Top 10 defense budget countries List: जाने, इंडिया डिफेंस पर कितना करता है खर्च