Top Deoria Breaking News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती के लिए भारी पड़ गया। फिलहाल कोतवाली में शिकायत दर्ज करा युवती ने न्याय की गुहार लगा रही है। क्या है पूरा मामला, आइये जानते है..
देवरिया, 09 मार्च: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का मामला सामने आया है। यूपी के रामपुर जिले की रहने वाली युवती ने देवरिया कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी।
पीड़िता ने कहना है कि, इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) के जरिए उसकी जान-पहचान साहील अंसारी (Sahil Ansari) से हुई थी, जिसने पहले प्यार और शादी का झांसा दिया और बाद में अश्लील वीडियो (Obscene Video) भेजकर ब्लैकमेल करने लगा।
क्या है पूरा मामला?
- पीड़िता का आरोप है कि करीब दो साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती साहील अंसारी पुत्र मुसाफिर अली (ग्राम बहियारी बघेल, थाना भाटपार रानी, जनपद देवरिया) से हुई थी।
- साहील के खिलाफ पहले भी थाना भाटपार रानी में केस दर्ज (Case Registered) था और वह जेल भी जा चुका है।
- 14 फरवरी 2025 को साहील ने उसे देवरिया रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाया और शादी का वादा किया।
- जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो साहील ने उसके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अश्लील वीडियो भेजने शुरू कर दिए और धमकी दी कि यदि वह कोर्ट में उसके पक्ष में बयान नहीं देगी तो वीडियो वायरल कर देगा।
- ब्लैकमेलिंग के चलते पीड़िता ने साहील को अलग-अलग तारीखों पर 22,000 रुपये भी दिए।
पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार!
रामपुर जिले से देवरिया पहुंची युवती ने कोतवाली में शिकायत देकर साहील अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस क्या कर रही है?
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- साहील अंसारी की कॉल डिटेल (Call Details) और व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) की जांच की जा रही है।
- ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी (Fraud & Blackmailing) की धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी है।
- पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है।
सोशल मीडिया पर बढ़ते फ्रॉड के मामले
यह मामला सोशल मीडिया के बढ़ते खतरों (Dangers of Social Media) को दर्शाता है। अक्सर फर्जी पहचान (Fake Identity) बनाकर युवतियों को प्रेम जाल (Love Trap) में फंसाने और बाद में ब्लैकमेल (Blackmail) करने के केस सामने आते रहते हैं।
Read Also: Deoria News Today Hindi: कपिल मिश्रा बने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री, पैतृक गांव प्यासी में जश्न
प्यार का झांसा या धोखाधड़ी?
इस घटना ने फिर से साबित किया कि सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है। पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ होगा कि आरोपी पर क्या कार्रवाई होगी।