देवरिया जिले में SDM रुद्रपुर ने ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के तहत 116 चिन्हित स्थलों से अवैध कब्जे हटाने का आदेश दिया। ग्राम प्रधानों को डुग्गी पिटवाकर मुनादी करने के निर्देश मिले। पूरी खबर यहाँ पढ़ें!
📍 देवरिया, 04 मार्च 2025
यूपी के देवरिया ज़िले में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान तेज़ी से चल रहा है। SDM रुद्रपुर हरिशंकर लाल की अध्यक्षता में तहसील परिसर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम प्रधानों, लेखपालों और कानूनगो को इस अभियान के तहत अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए गए।
🚨 116 चिन्हित जगहों पर कार्रवाई तय! डुग्गी पिटवाकर मुनादी के निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहसील क्षेत्र की 116 सरकारी भूमि चिन्हित की गई है, जहां अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। SDM ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि वे गांव में डुग्गी पिटवाकर लोगों को जागरूक करें और अवैध कब्जा खुद हटाने का अल्टीमेटम दें।
📢 सरकारी भूमि पर बने आशियानों का गिरना तय!
बैठक के दौरान कई ग्राम प्रधानों ने अपने गांव में अतिक्रमण की शिकायतें रखीं। ग्राम प्रधान महेंद्र गुप्ता, अन्नू श्रीवास्तव, रामविलास यादव, अनिरुद्ध चौधरी ने SDM को बताया कि उनके गांवों में ग्राम सभा की ज़मीन पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।
SDM ने स्पष्ट कहा कि अगर कब्जाधारी खुद से भूमि खाली नहीं करते हैं, तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा और सरकारी मशीनरी से अवैध निर्माण गिरा दिए जाएंगे।
⚖ प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली! अब कोई कानूनी अड़चन नहीं आएगी
SDM रुद्रपुर ने बैठक में ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि वे अपनी ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि की खतौनी लेकर प्रशासन को दें, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की कानूनी बाधा न आए।
⏳ 15 मार्च से चलेगा ज़ोरदार अभियान – अतिक्रमण हटाने की आखिरी चेतावनी!
SDM हरिशंकर लाल ने कहा कि 15 मार्च 2025 से पूरे ज़िले में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
✔ पहले चरण में: रास्ते, चकरोड, खेल के मैदान, चारागाह, पोखरी, खाद के गड्ढों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।
✔ दूसरे चरण में: ग्राम समाज की भूमि, नवीन परती और बंजर भूमि को कब्जामुक्त किया जाएगा।
🔴 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की सख्त कार्रवाई – 800 से ज्यादा जगहों पर चलेगा ऑपरेशन!
1 मार्च 2025 को जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने ऑपरेशन कब्जा मुक्ति की शुरुआत की थी। उनके अनुसार, देवरिया ज़िले में कुल 800 चिन्हित अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
📊 तहसीलवार अतिक्रमण आंकड़े:
- भाटपाररानी: 226
- सलेमपुर: 202
- रुद्रपुर: 116
- बरहज: 105
- देवरिया सदर: 151
📌 जल्द हटेगा कब्जा, प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी!
देवरिया ज़िले में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान पूरी ताकत से चलाया जा रहा है। SDM रुद्रपुर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर लोग खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते, तो प्रशासन बुलडोजर चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
🛑 अब देखना यह होगा कि प्रशासन का यह एक्शन कितना असरदार साबित होता है!