पटना, 30 अगस्त 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने लोगों को उनके अधिकारों के “छीनने” के प्रति जागरूक किया है। सारण जिले में यात्रा में शामिल होते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए ।
मतदाता अधिकार यात्रा के मंच पर भाजपा पर किया अखिलेश ने हमला
अखिलेश यादव ने कहा, “अवध की जनता ने भाजपा को हटाया है, अब मगध के लोग भी भाजपा को हटाएंगे। भाजपा का पलायन होगा।” उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग अब “जुगाड़ आयोग” बन गया है और एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) धोखे देने की बात है। उन्होंने इसे “सिरफिरा फैसला” बताते हुए कहा कि आयोग का इस समय फैसला लेने का मतलब है कि वोट चोरी के साथ डकैती की तैयारी थी ।
अखिलेश यादव ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “बेरोजगार अब पलायन नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें यहीं रोजगार मिलेगा। तेजस्वी यादव ने जो नौकरियां दी थीं, जनता को आज भी याद है” ।
16 दिन की यात्रा का समापन और जनसमर्थन
‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का आज 14वां दिन था और आगामी सोमवार को पटना में पैदल मार्च से पहले वाहन के जरिए यह आखिरी दिन की यात्रा थी। सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में “विशाल पैदल मार्च” के साथ समाप्त होगी। यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान से होकर गुजर चुकी है ।
तेजस्वी यादव ने यात्रा के समापन पर कहा कि उन्हें अपार जन समर्थन मिला और उम्मीद से अधिक लोग इसमें शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “भाजपा केवल नकल कर सकती है, लेकिन किसी के विजन को लागू नहीं कर सकती।” उन्होंने भाजपा को “बेशर्म” करार देते हुए कहा कि ये लोग केवल नकल कर सकते हैं, लेकिन देश और जनता के लिए ठोस विजन नहीं ला सकते ।
आरा में विरोध और काले झंडे
यात्रा के आखिरी दिन भोजपुर के आरा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यात्रा जैसे ही आरा पहुंची, वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे लहराने लगे। प्रदर्शनकारियों ने यात्रा के सामने “मोदी जिंदाबाद” के नारे भी लगाए और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा देखने को मिला ।
चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर विवाद
इस बीच, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले निदानी गांव में बूथ नंबर 161 का उदाहरण दिया, जहां आधिकारिक वोटर लिस्ट में 947 वोटर एक ही घर (मकान नंबर 6) में रहते हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भूल चूक की वजह से हुआ होगा और गांव में किसी भी घर को मकान संख्या नहीं मिली है ।
गया के डीएम शशांक शुभंकर ने जानकारी दी कि कई गांवों में गृह संख्या आवंटित नहीं होती है, जिसके कारण वोटर रोल में सांकेतिक गृह संख्या दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का उल्लेख किया गया है, सभी गांव में मौजूद हैं और सही वोटर हैं ।
विपक्षी एकजुटता और भविष्य की रणनीति
अखिलेश यादव की मौजूदगी ने विपक्षी एकजुटता का और बड़ा संदेश दिया है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि यह इलाका यूपी से सटा है और देवरिया, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे जिले लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “यहां रिश्तेदारियां भी हैं, इसलिए इस यात्रा का असर यूपी तक दिखाई देगा” ।
विपक्ष इस यात्रा को बिहार से लेकर पूरे देश में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के मंच के रूप में देख रहा है। तेजस्वी यादव के घर पर बने वॉर रूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है और पार्टी की ओर से जारी किए गए प्रचार गीत में भी एआई का सहारा लिया गया है ।
बिहार में राजनीतिक महाशक्तियों का टकराव
बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। विपक्षी दलों की एकजुटता और जनसमर्थन ने भाजपा को चिंता में डाल दिया है। अखिलेश यादव का समर्थन और तेजस्वी यादव का आक्रामक रुख बिहार विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भाजपा और चुनाव आयोग पर लगे आरोपों ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि बिहार की जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है।