बिहार में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के नाम पर 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ रुपए की पहली किस्त देकर नीतीश ने एडवांस चुनावी रेवड़ी बांट सत्ता के गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी।
भागलपुर रैली के बाद पीएम आवास योजना के नाम पर बांटी चुनावी रेवड़ी!
बिहार (Bihar) में पीएम आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ रुपए की पहली किस्त का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से इस योजना की राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नीतीश ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीबों को बेहतर आवास सुविधा देना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को जल्द से जल्द मिले और किसी को कोई परेशानी न हो।
सरकार की योजनाओं पर जोर, क्या बिहार चुनाव 2025 की तैयारी?
बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले रेवाड़ी गिफ्ट की शुरुआत सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उस वक्त की, जब पूरे देश की मीडिया का कैमरा का फोकस उनकी तरफ था। दरअसल मौका था केंद्रीय बजट का। बजट भाषण के पहले निर्मला ने बिहारी साड़ी पहनकर मीडिया के सामने आई और फ़ोटो सेशन कराया।
देश का अग्रणी मीडिया वित्तमंत्री की साड़ी के कसीदे पढ़ने लगा। बजट भाषण में भी निर्मला ने बिहार का कई बार नाम लिया। माहौल देखकर ऐसा लगा कि यह केंद्रीय बजट कम बिहार बजट ज्यादा है।
हुआ भी वही, कल तक बिहार को नजरअंदाज करने वाली केंद्र में बैठी NDA सरकार ने वित्तमंत्री को आगे कर बजट के जरिये बिहार को एक के बाद सौगातों की बरसात कर दी। उनके हाव-भाव व पहनावे से पूरा संसद भवन बिहार मय हो गया।
भागलपुर में गांजे बाजे के साथ एंट्री कर पीएम मोदी ने मीडिया का कैमरा अपनी तरफ मोड़ा।
निर्मला सीतारमण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वी क़िस्त देने के लिए बिहार को चुनकर यह बता दिया कि इलेक्शन का आगाज हो चुका है।
मालूम हो, बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक हैं, और ऐसे में सरकार लगातार योजनाओं के जरिए बिहार की आवाम को रेवाड़ी देने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।
✅ पीएम आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख परिवारों को मदद
✅ गरीबों को आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता
✅ विभिन्न जिलों में योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन
विशेषज्ञों का मानना है कि, पीएम आवास योजना जैसे लोकलुभावन योजनाओं के जरिए जनता का समर्थन मजबूत करने की जुगत में भीड़ गई है।
बिहार में सरकारी बैठकों और योजनाओं की झलक
सहकारिता विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ?
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) की अध्यक्षता में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information & Public Relations Department) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) हुई। इस दौरान विभागीय कार्ययोजना और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
✅ सहकारिता विभाग की योजनाओं पर जोर
✅ राज्य में सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की पहल
तेलंगाना डेलिगेशन ने बिहार के मॉडल की सराहना की
तेलंगाना (Telangana) के सोसायटी फॉर एलिमिनेशन ऑफ रूरल पॉवर्टी (SERP) के 23 सदस्यीय डेलिगेशन ने पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रेशखर सिंह (Chandrashekhar Singh) से मुलाकात की।
🔹 गरीबी उन्मूलन (Poverty Eradication)
🔹 महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment)
🔹 सतत जीविकोपार्जन योजना (Sustainable Livelihood Program)
डेलिगेशन ने बिहार के महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और गरीबी उन्मूलन (Poverty Alleviation) के मॉडल की तारीफ की।
बिहार के जिलों में सरकारी गतिविधियां
लखीसराय: अभियोजन अधिकारियों की बैठक
लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र (Mithilesh Mishra) ने अभियोजन पदाधिकारियों (Prosecution Officers) के साथ बैठक की। बैठक में न्याय प्रणाली (Judicial System) में सुधार के मुद्दों पर चर्चा हुई।
बक्सर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा वितरण
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल (Anshul Agarwal) ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) पर स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल (Albendazole) की दवा खिलाई।
👉 बच्चों में कृमि संक्रमण (Worm Infestation) को रोकने की पहल
👉 एनीमिया (Anemia) और कुपोषण (Malnutrition) से बचाव
रोहतास: जनता दरबार में समाधान की पहल
रोहतास की डीएम उदिता सिंह (Udita Singh) की अध्यक्षता में जनता दरबार (Janta Darbar) आयोजित हुआ, जिसमें लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
पूर्णिया: राशन कार्ड धारकों के E-KYC पर जोर
पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार (Kundan Kumar) ने राशन कार्ड (Ration Card) के ई-केवाईसी (E-KYC) की समीक्षा की।
✅ 31 मार्च 2025 तक सभी लाभुकों का ई-केवाईसी अपडेट करने का निर्देश दिया गया।
बेगूसराय: EVM वेयरहाउस का निरीक्षण
बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला (Tushar Singla) ने EVM/VVPAT वेयरहाउस (Warehouse) का निरीक्षण किया, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
क्या चुनाव से पहले जनता को खुश करने की रणनीति?
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) से पहले सरकारी योजनाओं की बाढ़ आ गई है।
🔹 गरीबों के लिए आवास योजना
🔹 राशन कार्ड अपडेट अभियान
🔹 महिला सशक्तिकरण पर जोर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार वोट बैंक (Vote Bank) मजबूत करने के लिए योजनाओं का सहारा ले रही है।
बिहार में पीएम आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) से 3 लाख परिवारों को 1200 करोड़ रुपए की पहली किस्त मिल चुकी है।
✅ योजनाओं के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश
✅ विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं का ताबड़तोड़ ऐलान
✅ गरीबों, महिलाओं और किसानों के लिए विशेष योजनाओं पर जोर
आने वाले दिनों में और भी योजनाओं की घोषणा हो सकती है, जिससे चुनावी माहौल और गर्म होगा।
➡ क्या आप मानते हैं कि ये सिर्फ चुनावी रणनीति है? कमेंट (Comment) में अपनी राय दें!