Budget News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में मोदी केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने जा रही है। इस दौरान उन्होंने बिहार की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहन रखी है। देश के बड़े नामी टीवी चैनल बजट से अधिक इनकी साड़ी की चर्चा कर रहे है। बता दे, यह साड़ी मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी द्वारा भेट की गई है।
Budget News | वित्तमंत्री की साड़ी पर मीडिया हुआ फिदा।
मीडिया चैनल द्वारा बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिसपर मधुबनी कला भी दिख रहा है, इस पर लाल रंग का बॉर्डर भी है। यहां क्लिक कर वित्तमंत्री का बजट पर दिया जा रहा Live भाषण सुने।