ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट WTF में शिरकत करने वाले थे, लेकिन खराब एयर क्वालिटी के कारण उन्हें इंटरव्यू छोड़ना पड़ा। यह एक अनोखा अनुभव था जिसने सभी को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या हुआ था।
ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट: एक अनोखा अनुभव
ब्रायन जॉनसन ने भारत में अपने अनुभव के बारे में सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म जो भी बताया, उसे जानकर भारत का आम आदमी स्तम्भ है। ख़ास बात यह है कि वह इस पॉडकास्ट में एयर प्यूरीफायर के साथ शामिल हुए थे। फिर भी शो को बीच में छोड़कर चले गए।
ब्रायन जॉनसन ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में क्यों नहीं दिया पूरा इंटरव्यू?
ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट में शिरकत करने वाले थे, लेकिन खराब एयर क्वालिटी के कारण उन्हें इंटरव्यू छोड़ना पड़ा। यह एक अनोखा अनुभव था जिसने सभी को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या हुआ था।
अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही क्यों छोड़ दिया?
अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन हाल में अपनी किताब ‘डॉन्ट डाई’ के प्रचार के लिए भारत आये थे। इस दौरान उन्हें निखिल कामथ ने अपने पॉडकास्ट WTF में बुलाया। लेकिन खराब एयर क्वालिटी (AQI) की वजह से वह बीच में ही छोड़कर चले गए।
10 मिनट में ही हुई ब्रायन जॉनसन की हालत ख़राब
भारत की राजधानी दिल्ली के एक नामी फाइव स्टार होटल में ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट चल रहा था जहां हवा को साफ करने के लिए अत्याधुनिक मशीन लगी हुई थी, वावजूद इसके ब्रायन जॉनसन की हालत मात्र 10 मिनट में ही ख़राब हो गई।
बता दे, ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। इसमें निखिल कामथ कहते हैं, ‘ब्रायन आप पहली बार भारत आए हैं। आपको यहां सबसे ज्यादा क्या दिखाई देता है?’ इसके जवाब में ब्रायन कहते हैं, “एयर पॉल्यूशन।” इस पर हंसते हुए भारतीय उद्ममी निखिल कामथ पूछते हैं, “यह कितना बुरा है?” जवाब में ब्रायन कहते हैं, “मैं ठीक से आपको देख तक नहीं पा रहा हूं।”
ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
अमेरिका लौटने के बाद ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निखिल कामथ का पॉडकास्ट छोड़ने का कारण बताया। उन्होंने X पर लिखा, “निखिल कामत बेहतरीन होस्ट थे। हमारा इंटरव्यू सही चल रहा था। लेकिन समस्या यह थी कि जिस कमरे में पॉडकास्ट चल रहा था, उसमें बाहर से हवा अंदर आ रही थी। जिससे मेरा एयर प्यूरीफायर काम नहीं कर पा रहा था।” ब्रायन जॉनसन निखिल कामथ पॉडकास्ट का यह वीडियो भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ब्रायन जॉनसन ने वायु प्रदूषण के बारे में क्या कहा?
जॉनसन ने कहा, “मैंने मास्क पहन रखा था। लेकिन कमरे के अंदर AQI 130 तक पहुंच गया था, जो 24 घंटे के लिए 3.4 सिगरेट पीने के बराबर था। यह भारत में मेरा तीसरा दिन था। वायु प्रदूषण की वजह से मेरे फेस पर दाने निकल आए और आंखें जलन करने लगी थी।”
जानिए निखिल कामथ के बारे में जानकारी
निखिल कामथ एक युवा उद्ममी हैं। अपने भाई के साथ उन्होंने मिलकर जेरोधा की शुरुआत की। जोकि भारत के एक अग्रणी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है।