रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग को भगाने के आरोप में पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पिता का आरोप है कि बीते 31 जुलाई को गांव का ही एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को घर से भगा ले गया।
नाबालिग को भगाने पर युवक के खिलाफ पिता ने दी रुद्रपुर थाने में तहरीर।
देवरिया (उत्तर प्रदेश), 02 अगस्त: देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरन शादी करने के लिए एक युवक अपने ही गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिया।
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि, बीते 31 जुलाई को उनकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही एक युवक शादी करने की नियत से भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 137(2) व 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नाबालिग की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किये जा रहे है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।