UP By Election Result 2025: जाने, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में किसे कितना वोट मिला

Milkipur Assembly By Election Result: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (273) पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग 08 फरवरी 2025 को पूर्व निर्धारित समय सुबह 08:00 बजे शुरू हुई।

वैसे तो यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच ही रहा, जिसमे चंद्रभानु पासवान ने बड़े मार्जिन से चुनाव दर्ज कर इतिहास रच दिया।

पढ़िए, मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में किस उम्मीदवार को कितना वोट मिला।

चुनाव आयोग के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly) उपचुनाव में 31 राउंड की गिनती हुई। जिसमे हर एक राउंड में शरू से भाजपा उम्मीदवार चन्द्रभानु पासवान ने बढ़त बरकरार रही।

अंतत 31वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने 60.17 प्रतिशत पाकर 61,710 मतों से पटखनी देते हुए सपा के अजीत पासवान को हराकर जीत दर्ज कर मिल्कीपुर विधानसभा सीट से नए माननीय बनने में कामयाब हो गए। निचे देखे किस उम्मीदवार को कितना वोट मिला।

क्रम संख्या दल उम्मीदवार कुल मिले मत
1. समाजवादी पार्टी अजीत प्रसाद 84687
2. भाजपा चन्द्रभानु पासवान 146396
3. मौलिक अधिकार पार्टी राम नरेश चौधरी 1722
4. राष्ट्रीय जनवादी (सोशलिस्ट) सुनीता 363
5. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) संतोष कुमार 5459
6. निर्दलीय अरविन्द 425
7. निर्दलीय कंचलता 286
8. निर्दलीय भोलानाथ 1003
9. निर्दलीय वेदप्रकाश 507
10. निर्दलीय संजय पासी 1107
11. नोटा 1361
कुल 243317

 

उधर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में हार के वावजूद सपा मुखिया इसे स्वीकार न कर, भाजपा की इस जीत को साजिश बताया है।

403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी – अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में सपा की हार का ठीकरा सरकारी मशीनरी पर फोड़ते हुए कहा कि, पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।

ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। अखिलेश ने आगे कहा कि, पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आँखों से ये धांधली देखी है।

अखिलेश यादव ने कहा ये झूठी जीत है।

अखिलेश ने सोशल मिडिया पर लिखते हुए कहा कि, ‘ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे।

उन्होंने आगे लिखा कि, एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे।

जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।

दिल्ली में हुए चुनाव की मतगणना में आज ही हुई जिसमे भाजपा ने आम आदमी पार्टी को पटखनी देते हुए 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की।

पूर्व मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल सहित पार्टी के बड़े चहरे रहे मनीष शिसोदिया, सतेन्द्र जैन समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी केवल 22 विधानसभा सीटो पर ही जीत दर्ज कर पाई।

हालांकि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनी आतिशी कालकाजी सीट से त्रिकोणीय मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। वही कांग्रेस अपना खाता भी नही खोल पाई। दिल्ली चुनाव नतीजो को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article