दिल्ली असेम्बली इलेक्शन रिजल्ट 2025: काउंटिंग शुरू, आप Vs बीजेपी में कौन भारी।

देश के राजनितिक दलों सहित आम जन मानस की नजर आज दिल्ली असेम्बली इलेक्शन रिजल्ट 2025 की तरफ है। काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार तीन बार से है। आज यह स्पष्ट होने जा रहा है कि क्या चौथी बार भी दिल्ली में आप की सरकार बनेगी या इस बार बीजेपी इस राज्य को भी लपक लेगी।

चुनाव 2025 के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू गई है। आज चुनाव परिणाम की घोषणा से यह तय होगा कि क्या चौथी बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी या फिर कमल खिलेगा।

आप Vs बीजेपी में कौन भारी, पढ़िए दिल्ली असेम्बली इलेक्शन रिजल्ट 2025 में कौन किस सीट पर चल रहा है आगे…

राज्य की सभी 70 सीटो पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है, जहां बैलेट पेपर की गणना पहले हुई. वैसे एग्जिट पोल की माने तो इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है।

शुरूआती रुझानो में भाजपा 47 और आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे है। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह से पीछे चल रहे है।

वही कालका जी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही है।

मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से 600 वोटो से चुनाव हारे।

दिल्ली असेम्बली इलेक्शन रिजल्ट 2025: काउंटिंग शुरू, आप Vs बीजेपी में कौन भारी।

पार्टी का नाम विजयी आगे कुल
भाजपा 48 00 48
आम आदमी पार्टी 22 00 22
कांग्रेस 0 0 0
कुल 0 70 70

मालुम हो आज उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधान सभा सीट और तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती हो रही है।

Avadhesh Yadav
Avadhesh Yadav
Articles: 387

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *