अमानवीय तरीके से हाथों में हथकड़ियां पैरों में बेड़िया डालकर जब अमेरिका से मिलिट्री का विमान पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा तो कई सुर्खियों का जन्म हो गया। हो भी क्यो न, क्योंकि अमेरिका के इस सैन्य विमान में हाथों में हथकड़ियां पैरों में बेड़िया डालकर अमानवीय तरीके से जिन लोगो को भारत लाया गया था वह सभी भारतीय थे।
संसद में सरकार कहती है कि, महिलाओं और बच्चों के साथ ऐसा सलूक नहीं हुआ। विदेश मंत्री जी आपका मतलब क्या है, महिलाओं और बच्चों पर अमेरिकी सरकार ने रहम कर दिया? ठीक है जब भारत के विदेश मंत्री कह रहे है तो हमारी की क्या हैसियत?
हमे भी लगता है कि इसे आभार मानना चाहिए। आभार ही तो है, जब कोई रोजगार के सिलसिले या मौकों की तलाश में देश से पलायन करता है और इन पलायन करने वालों में जिन्हें वैध रास्ता खुला मिला तो वैध सही, बाकी कुछ अवैध तरीको से भी सीमाएं लांघ जाते हैं। अगर यहीं सब कुछ मिल जाता तो ये दिन ही नही देखने को मिलते। विदेश मंत्री ने कहा, यह कोई नई बात नही है। अब जब विदेश मंत्री ने कहा है तो ठीक ही कहा होगा। चलिए छोड़िये इन बातों को अब हम विदेश मंत्री के उन 5 जबाबो की तरफ आते है जिसे आप भी जानने को उत्सुक है।
विपक्ष का आरोप, हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियों डाल कर हमारे नागरिकों को लाया गया
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों को अमानवीय तरीके से, हाथ में हथकड़ियों और पैरों में बेड़ियों के साथ, भारत लाया गया। इस दौरान, विपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि क्या भारत के पास अपने नागरिकों को लाने के लिए कोई जहाज नहीं था और क्या यह व्यवहार एक मानवीय दृष्टिकोण के अनुकूल है।
नीचे पढ़िए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष को क्या जबाब दिया
- विपक्ष: क्या सरकार को पता था कि भारतीयों को वापस भेजा रहा है?
- जवाब: हम जानते हैं कि कल 104 लोग वापस आए हैं। हमने ही उनके भारतीय होने की पुष्टि की है।
- विपक्ष: भारतीय नागरिकों को हथकड़ी क्यों लगाई गई?
- जवाब: अवैध प्रवासियों को हथकड़ी लगाना अमेरिकी सरकार की नीति है।
- विपक्ष: मोदी और ट्रम्प की यह कैसी दोस्ती, जो डिपोर्टेशन नहीं रोक पाई?
- विदेश मंत्री का जवाब- अमेरिका से भारतीयों की बेदखली पहली बार नहीं है।
- विपक्ष: भारतीय नागरिकों के साथ आतंकियों जैसा बर्ताव क्यों किया गया?
- जवाब: हम अमेरिकी सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके साथ दुर्व्यवहार न हो।
- विपक्ष: क्या सरकार जानती है कि अमेरिका कह रहा है कि 7 लाख 25 हजार भारतीयों को निकाला जाएगा?
- जवाब: अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था। हम सावधानी बरतेंगे ताकि यह फिर न हो।
अब अगर विपक्ष, विदेश मंत्री के इन जबाबो से संतुष्ट हो या न हो, लेकिन हम आभार प्रकट करते है कि उन्होंने कुछ तो जबाब दिया।