बेड़ियों से जकड़ कर अमेरिका से जब 104 अप्रवासी भारतीयों का जत्था अमृतसर स्थित अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा तो सभी के हथकड़ी व जंजीरे लगी हुई थी। अमेरिकी सरकार ने इन सभी भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और जंजीरों से बांधकर भारत वापस भेज दिया है। भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की घटना पर दुःख व्यक्त किया। बता दे,डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को एलियन कहा था।
ट्रम्प सरकार ने बेड़ियों से जकड़ कर अप्रवासी भारतीयों को अमृतसर डिपोर्ट किया।
अमेरिका से भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान सी-17 बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस सैन्य विमान में 104 भारतीय सवार थे। जिनमे सभी के हाथों में हथकड़ी लगी थी, इतना ही नही उन्हें जंजीरों से भी बाँधा गया था। अमेरिका का आरोप है कि ये सभी भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे, जिन्हें वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया है। इन सबके बीच सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इन यात्रियों को हथकड़ी और जंजीरों में बांधकर भारत भेजा गया है।
पहली बार भारतीयों को बेड़ियों से जकड़ कर अमेरिकी सरकार ने भारत भेजा।
भारतीयों को लेकर जब अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई पट्टी पर लैंड हुआ तो यह इतिहास के पन्नो में काले अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। दरअसल यह पहला मौका है जब अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को सेना के विमान से बेड़ियों से जकड़ कर वापस इंडिया भेजा है।
बता दे, 5 फरवरी को दोपहर 1:55 बजे अमेरिकी वायु सेना का सी-17 विमान 104 अप्रवासियों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। पैतीस घंटे का सफर तय करने के बाद विमान भारत में लैंड किया।
ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों को एलियन कहा था।
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों को एलियन और अपराधी कह कर संबोधित किया था। साथ ही ट्रंप ने इन लोगों को अमेरिका पर हमला करने वाला भी बताया था। अपनी इसी सोच को कठोरता से लागू करते हुए अमेरिकी डोनाल्ड ट्रम्प ने सेना के विमान से अप्रवासी भारतीयों को कैदियों की तरह अपमानित करते हुए वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया।
आम आदमी पार्टी के कुलदीप सिंह धालीवाल ने जताया विरोध।
आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के इस फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इन लोगों ने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया इसलिए इन्हें निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था।
आप नेता व मंत्री धारीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) उनके मित्र हैं, सितंबर 2019 में चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के पक्ष में प्रचार करने भी गए थे। पीएम मोदी को इस समस्या का हल निकालना चाहिए।
इस दौरान वह अप्रवासी भारतीयों से मिले और कहा कि किसी को भी नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए, हमेशा सकारात्मक ही सोचना चाहिए। उनके हितों के लिए व भविष्य में ऐसी घटना पुनः न हो इसके लिए अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना बना रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा, भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर निर्वासित करना दुखद।
कांग्रेस ने बेड़ियों से जकड़े अमेरिका से अवैध प्रवासियों वापस भेजे जाने की खबरों को लेकर कहा है कि भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किया जाना बेहद दुखद है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें देखकर, एक भारतीय होने के नाते मुझे दुख होता है। मुझे दिसंबर 2013 की वह घटना याद है जब भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े (Devyani Khobragade) को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई थी और स्ट्रिप सर्च किया गया था।”
विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिका की राजदूत नैन्सी पॉवेल के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
यूपीए सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी । मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल (जॉर्ज होल्डिंग, पीट ओल्सन, डेविड श्वाइकर्ट, रॉब वुडऑल और मैडेलिन बोर्डालो) से मिलने से इनकार कर दिया था।
डॉ. मनमोहन सिंह ने अमेरिका की इस कार्रवाई को ‘निंदनीय’ बताया। भारत सरकार ने अमेरिकी दूतावास को दी जाने वाली कई सुविधाएं वापस ले लीं थी , जिनमें दूतावास कर्मियों के लिए खाद्य पदार्थों और शराब के रियायती आयात की अनुमति भी शामिल थी। आयकर विभाग ने अमेरिकन एंबेसी के स्कूल की जांच शुरू कर दी थी।
जॉन केरी ने देवयानी खोबरागड़े के साथ किए गए व्यवहार पर खेद व्यक्त किया था। अमेरिकी प्रशासन ने विदेश सचिव सुजाता सिंह को कॉल कर अमेरिका की ओर से खेद प्रकट किया था।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बेड़ियों से जकड़े भारतीयों की वतन वापसी पर क्या कहा??
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, अमेरिका से भारतीयों को दासों की तरह बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा गया। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, क्या सपना दिखा रहे थे कि भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है, जो विश्व गुरु बना रहे थे आज सब मौन हैं।”
कुंभ मेला में हुई भगदड़ के बाद बेड़ियों से जकड़ कर लाए गये भारतीयों की खबर से भाजपा बैकफूट पर आ गई, अब आना वाला वक्त ही बताएगा कि अमेरिकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम का भारत सरकार कैसे हल निकालती है।