उत्तर प्रदेश, मथुरा 12 मार्च: एक युवक शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए लहंगा पहनकर पहले तो उसके घर पहुंचा और फिर उसे जलाने की कोशिश की।
बता दे, यह सनसनीखेज घटना यूपी के मथुरा जिलें में कारित हुई। वही मथुरा जिसे धर्म की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन यह धर्म नगरी पिछले कुछ वर्षों से अपराध की नगरी बन गई है।
जानिए, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने कैसे पहुंचा युवक!
मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र (Farah, Mathura) के अंतर्गत मंगलवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) निवासी उमेश (Umesh, 28) अपनी प्रेमिका रेखा (Rekha, 30) से मिलने उसके गांव कोह (Koh) पहुंचा।
उमेश के सामने सबसे बड़ी मुश्किल थी कि वह शादीशुदा प्रेमिका के घर मे घुसे तो कैसे घुसे? तभी उसे हिंदी फिल्म लैला मजनूं का वह दृश्य याद आया जिसमे ऋषि कपूर लहंगा पहनकर अपनी प्रेमिका के महल में घुस जाता होगा।
शादीशुदा प्रेमिका के प्यार में पागल उमेश ने लैला मजनूं फिल्मी को जिस तरह पर्दे पर देखा था, ठीक उसी अंदाज में लहंगा पहनकर महिला का भेष धारण कर लिया।
दोस्त की बाइक से शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा!
दरअसल बताते चले कि, उमेश अपने दोस्त की मोटर साइकिल से शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा था। जहां महिला के गांव में आने के बाद छत से कूदकर फिल्मी स्टाइल में उसके घर मे कूद गया।
दुःसाहस: पहले साथ चलने का दवाब फिर पेट्रोल डाल लगा दी आग!
उमेश जबरन अपनी प्रेमिका को साथ चलने का दबाब बनाया। बात जब नही बनी और शादीशुदा प्रेमिका ने साथ चलने से इंकार कर दिया तो गुस्से में आग बबूला होकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और छत से कूदकर फिर से भागने की फिराक में छलांग लगा दी। लेकिन इस बार उमेश चूक गया, दरअसल महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने उमेश को पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, छत से कूदने के कारण उमेश को गंभीर चोट आई है।
जेठानी का भाई है आरोपी।
फरह थाने के एसएचओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उमेश, रेखा की जेठानी का भाई है, इसलिए उनके बीच संबंध पनपे थे।
पुलिस ने बताया:
- 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश से रेखा को बरामद किया गया था।
- परिवार ने उमेश और रेखा पर बंदिशें लगा दी थीं।
- उमेश इससे नाराज होकर रेखा पर हमला करने पहुंचा।
दोनो अस्पताल में भर्ती।
70% से ज्यादा झुलसी महिला और गंभीर रूप से घायल आरोपी को आगरा (Agra) के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।
Read Also: Amethi Breaking News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
वही इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात भी कही है।
महिला सुरक्षा केवल दिखावा।
मालूम हो अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी जिन्हें ड्रीमगर्ल के नाम से भी जाना जाता है, वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज कर यहां से सांसद बनी है।
हेमामालिनी खुद एक महिला है ऐसे में मथुरा की महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी को ईमानदारी से अगर वह निभाती तो शायद इस तरह की वारदात नही होती।
Read Also: UP Breaking News: लखनऊ के होटल में विदेशी महिला की संदिग्ध मौत!
- 🚨 किसी भी रिश्ते में जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए।
- 🚔 अगर आपको किसी से खतरा महसूस हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- 🛑 महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून लागू होने चाहिए।
[…] […]