पेप्सिको भारत में 05 साल में राजस्व दोगुना करेगी, दो नए संयंत्र खोलने का प्लान!

नई दिल्ली, 9 मार्च: वैश्विक खाद्य और पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने भारत में अपने कारोबार के विस्तार की बड़ी योजना बनाई है। कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ जागृत कोटेचा ने कहा कि पेप्सिको अगले पांच वर्षों में अपना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए कंपनी दो नए उत्पादन संयंत्र खोलने की तैयारी कर रही है।

भारत को ‘प्रमुख बाजार’ मान रही कंपनी

पेप्सिको भारत को महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देख रही है और यहां अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए आक्रामक निवेश कर रही है। कंपनी पहले ही भारत में अपने उत्पादों की मजबूत पकड़ बना चुकी है और अब अपने उत्पादन को और अधिक बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

स्थानीय बाजार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

कंपनी के इस फैसले से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। दो नए संयंत्र खुलने से आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी और पेप्सिको अपने लोकप्रिय उत्पादों को ज्यादा प्रभावी ढंग से बाजार में उतार सकेगी।

Read Also India’s Economic Crisis: देश की 1 अरब जनंसख्या के पास खर्च करने के लिए पैसे नही!

पेप्सिको का यह विस्तार भारत में बढ़ती उपभोक्ता मांग को देखते हुए एक स्ट्रैटेजिक मूव माना जा सकता है। यदि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करती है, तो अगले पांच वर्षों में राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करना संभव हो सकता है।

Avadhesh Yadav
Avadhesh Yadav
Articles: 387

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *