गोरखपुर न्यूज़, 28 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झगहां थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा (Motiram Adda) के कोईरान टोला (Koiraan Tola) में एक युवक ने अपने दादा-दादी समेत 3 लोगों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रामदयाल (पुत्र विजय बहादुर) को गिरफ्तार कर लिया है।
🔴 गोरखपुर के कोईरान टोला में हत्यारे ने हत्या से पहले पशु पर किया था हमला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना से पहले रामदयाल ने अपने खलिहान में एक पशु पर फावड़े से हमला किया था। इसके तुरंत बाद उसने अपने बड़े दादा साधु (70), दादा कुबेर (69) और दादी द्रौपदी देवी (65) की बेरहमी से हत्या कर दी।
🚔 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिजनों के अनुसार, रामदयाल बीते एक हफ्ते से मानसिक रूप से परेशान था। उसकी मां कुसमावती देवी ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना में सिर और पैर में चोट लगने के बाद से वह असामान्य व्यवहार कर रहा था। पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
❗ हत्या का कारण मानसिक तनाव या कुछ और?
मामले की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में यह मानसिक विक्षिप्तता का मामला माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में नही थम रहा अपराध!
- यूपी के गोरखपुर जिला, वह जिला है जहां से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आते है इनके सत्ता में आने के बाद यहां अपराध कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह हुए झगहां थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में हुआ ट्रिपल मर्डर यह दर्शाने के काफी है। यहां आरोपी रामदयाल पहले वारदात को अंजाम देता है फिर तीनों शवों को खेत से लाकर एक जगह रास्ते में रखकर वहीं बैठ जाता है।
- वही आज ही एक और गोरखपुर से घटना सामने आई है जहां गीडा थाना क्षेत्र के कोल्हुई गांव के बाहर खेत में किशोर का शव मिला है। मृतक की पहचना 15 वर्षीय अभय के रूप में हुई है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभय के गले में गमछा बंधा हुआ मिला है।
- गोरखपुर के ही कैंपियरगंज इलाके में एक युवक की मौत की सुचना है।
- गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के रहने वाले चंदन पुत्र आशीष कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मनबढ़ो ने बंधक बनाकर पहले तो उसे पकड़ा, फिर बेरहमी से पिटाई की। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट की बौछार शुरू कर दी।
- दो वर्ष के मासूम की पटक कर हत्या, यह वारदात भी गोरखपुर की है कैंट इलाके के सिंघड़िया अशोका गैस गोदाम के पास की है।
- झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौली चौहान टोला में तीस वर्षीय युवक का शव मिला। भाई उमाशंकर ने चुनावी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
यह वो घटनाएं है जो दर्शाती है कि प्रदेश की राजधानी भले लखनऊ है लेकिन अपराध की राजधानी हालिया समय में गोरखपुर बन गई है। जिलें में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ केवल प्रशासन ही नहीं बल्कि शासन पर भी सवालियां निशान उठा रहा है।
👉 गोरखपुर में इस वीभत्स हत्याकांड को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।