देवरिया, 19 सितंबर 2025: घरेलू कलह की आग में झुलसते हुए एक और जिंदगी बुझ गई। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में बुधवार शाम को 35 वर्षीय मोनीका ने साड़ी के सहारे छत के पंखे से फांसी लगाकर काल के गाल में समा गई। शादी के सात साल बाद भी ससुराल के झगड़ों से तंग आकर उठाए इस कदम ने पूरे गांव को सन्नाटे में डुबो दिया है।
मृतका मोनीका पत्नी दीपक यादव चकरा नोनार की रहने वाली थीं। 2017 में दीपक से विवाह बंधन में बंधीं मोनीका के जीवन में शादी के बाद से ही कड़वाहट घुलने लगी थी। परिजनों की मानें तो ससुराल पक्ष के साथ लगातार चल रहे विवादों ने उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया था। पिछले कुछ दिनों से तो हालत ऐसी हो गई थी कि मोनीका चुपचाप अपने दर्द को छिपाए रहतीं, लेकिन बुधवार को सब कुछ सहन हो जाना मुश्किल हो गया।
शाम के वक्त घर के एक कमरे में उन्होंने यह घातक कदम उठा लिया। कुछ पल बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो मोनीका का शव लटकता नजर आया। हड़बड़ाहट में उन्हें उतारा गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव वाले बताते हैं कि मोनीका एक सौम्य स्वभाव की महिला थीं, जो परिवार की छोटी-मोटी खुशियां निभाने में जी-जान लगा देतीं। लेकिन घरेलू तनाव ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया। “वो अक्सर उदास रहने लगी थी, बात-बात पर आंसू बहातीं,” एक पड़ोसी ने दर्द भरी आवाज में कहा। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि पारिवारिक कलह ही इस दुखद घटना का मुख्य कारण है।
सूचना पाकर बरहज थाने की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। राहुल सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच से मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। लेकिन विस्तृत बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। किसी भी संदिग्ध पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।”
यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवादों के खतरनाक रूप को उजागर करती है। गांव में सन्नाटा पसरा है, जबकि मोनीका के परिजन सदमे में डूबे हुए हैं। पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी है और जांच जारी रखी है। उम्मीद है कि इस मामले से सबक लेते हुए परिवारों में आपसी समझ बढ़ेगी, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।