गोरखपुर, 15 सितंबर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र से नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक 19 वर्षीय युवती पर 16 साल के नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने और फिर उसे रेप केस की धमकी देकर 12 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मामले की पृष्ठभूमि: इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
मामला गोरखपुर के सहजनवां इलाके के एक नाबालिग युवक का है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी आरोपी युवती से करीब तीन साल पहले दिसंबर 2023 में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उस समय युवती की उम्र करीब 19 साल और उसकी उम्र करीब 16 साल थी। बातचीत धीरे-धीरे बढ़ती गई और युवती ने उसे प्रेम के जाल में फंसा लिया।
घटनाक्रम: कैसे हुआ यौन शोषण?
युवक के मुताबिक, दोस्ती के बाद युवती ने उसे गोरखपुर के गीडा इलाके में एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। युवती ने होटल का कमरा पहले से बुक कर रखा था। कमरे में पहुंचने के बाद युवती ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब युवक ने इनकार किया तो युवती ने उसे रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। धमकी के आगे झुककर युवक ने युवती की बात मान ली और शारीरिक संबंध बनाए। हैरानी की बात यह है कि होटल के कमरे का 800 रुपये का भुगतान भी युवक से ही कराया गया।
बार-बार दोहराया शोषण
युवक ने आरोप लगाया कि युवती ने उसका शोषण सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया। उसने बताया कि युवती ने 31 अगस्त 2024, 19 सितंबर 2024 और 26 नवंबर 2024 को भी उसे अलग-अलग होटलों में बुलाया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। हर बार होटल के भुगतान के साथ-साथ युवती उससे अतिरिक्त पैसे भी लेती रही।
ब्लैकमेलिंग और 12 लाख रुपये की मांग
युवक के मुताबिक, युवती लगातार उसे ब्लैकमेल करती रही। जब युवक तंग आकर परिवार वालों को बताने का फैसला करने लगा, तो युवती उसके घर जा पहुंची। 25 जून 2025 को युवती ने युवक के पिता से सीधे 12 लाख रुपये की मांग रखी। इस पर युवक के पिता ने 23 जुलाई 2025 को एसएसपी कार्यालय में अपने बेटे को बचाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने शुरू में केस दर्ज नहीं किया, लेकिन युवक के पिता ने 28 जुलाई 2025 को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आखिरकार 14 सितंबर 2025 को अपर जिला सत्र न्यायालय/विशेष अदालत पॉक्सो एक्ट के आदेश पर गीडा थाने में युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया। गीडा थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने पुष्टि की कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
गोरखपुर में ऐसे मामलों का इतिहास
यह गोरखपुर में पहला ऐसा मामला नहीं है जहाँ नाबालिगों के यौन शोषण की घटना सामने आई हो:
- तिवारीपुर थाना मामला (जुलाई 2025): जुलाई 2025 में तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती पर एक 17 साल के किशोर का यौन शोषण करने और उसके साथ फोटो लेकर धन उगाही करने का आरोप लगा था। दिलचस्प बात यह है कि युवती खुद किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस जांच में किशोर ही पीड़ित पाया गया। अंततः किशोर के पिता ने युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया।
- चौरीचौरा मामला (2022): नवंबर 2022 में चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर अपनी 14 साल की प्रेमिका से शादी का झांसा देकर रेप करने और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा था।