एकौना (देवरिया) 14 सितम्बर: देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, जहां 15 वर्षीय किशोरी रात के 2 बजे घर से लापता हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या है लापता किशोरी का पूरा मामला?
घटना 12 सितंबर की रात को हुई। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी घर से चुपके से निकल गई। सुबह जब परिवार को नींद खुली, तो किशोरी का कहीं पता नहीं था। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनका घर एक छोटे से गांव में है, जहां रात का सन्नाटा आम है, लेकिन इस बार यह सन्नाटा एक दर्दनाक कहानी लेकर आया। पिता ने कहा, “हमने सोचा शायद कहीं पास ही गई हो, लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी कुछ नहीं मिला। रिश्तेदारों के पास भी फोन किया, लेकिन सब नाकाम।”
एकौना थाना प्रभारी उमेश कुमार बाजपेयी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।