रुद्रपुर (देवरिया), 08 सितम्बर: ज़िलें के एकौना थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई एक 14 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया, कि लड़की सुबह बकरी चराने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने आसपास काफी खोजबीन की, तब जाकर पता चला कि आरोपी अमरजीत, जो परिवार का रिश्तेदार है, उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोपी गोरखपुर ज़िलें का रहने वाला है उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा एकौना थाना में दर्ज कर लिया गया है।
घटना 3 सितंबर की है लेकिन परिजन लोक लाज के भय से लड़की की तलाश करते रहे। तभी उन्हें जब आरोपी के बारे में जानकारी मिली तो परिवार ने थाने का रुख किया और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
गांव के एक बुजुर्ग ने कहा, “ऐसी घटनाएं पहले कम होती थीं, लेकिन अब मोबाइल और सोशल मीडिया के चलते खतरा बढ़ गया है। परिवार बेहाल है, पूरा गांव चिंतित है।”
पुलिस ने तहरीर मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष उमेश कुमार बाजपेयी ने पुष्टि की कि सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम लड़की की तलाश में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
बता दे, यह मामला POCSO एक्ट से भी जुड़ सकता है, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है, लेकिन फिलहाल BN S धारा 137(2) के तहत ही प्राथमिकी दर्ज की गई है।