Uttar Pradesh

खूबसूरत बहू को लेकर भागा ससुर, कर डाला निकाह!

बांसनगली गांव में सनसनी! नवविवाहिता को ससुर ने मोहरा बनाकर घर से भगाया, फिर धार्मिक रीति-रिवाज से कर डाला निकाह। पति और परिवार स्तब्ध, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, ससुर फरार। गांव में मचा हड़कंप।

रामपुर, 22 जून 2025 (स्मार्टखबरी डॉट कॉम): यूपी के रामपुर जिले के एक गांव से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो रिश्तों की नैतिक सीमाओं को तार-तार कर गया है। यहां बांसनगली गांव में एक ससुर ने अपनी ही खूबसूरत बहू को घर से भगाकर उससे निकाह कर लिया। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है।

जानिए, क्यों खूबसूरत बहू को लेकर भागा ससुर?

मिली जानकारी के अनुसार ससुर शकील की खेमपुर गांव की रहने वाली एक लड़की पर बुरी नजर लग गई। उसके बाद उसे हासिल करने के लिए पहले तो अपने नाबालिग बेटे (15) का रिश्ता खेमपुर गांव की लड़की (18+) से तय किया। परिवार ने आपत्ति जताई कि “लड़का छोटा है, लड़की उम्र में बड़ी”, लेकिन शकील ने पत्नी शबाना और बच्चों की मारपीट कर जबरन रिश्ता पक्का करवा दिया।

शुरू हुई ससुर-बहु की लव स्टोरी!

रिश्ता तय होने के बाद शकील अपनी बहू से दिन-रात वीडियो कॉल और फोन पर बात करता था। पत्नी शबाना ने कहा, “पूरा दिन वीडियो कॉल चलती। ससुर-बहू का बार-बार बात करना कौन सी इंसानियत है?”

परिवार ने विरोध किया तो शकील ने फिर मारपीट शुरू की, उधर बेटे ने शादी से इनकार कर दिया, क्योंकि उसके पास शकील और जबीना की “गंदी रिकॉर्डिंग” के सबूत थे।

ससुर हुआ जेवर और पैसे लेकर फरार!

20 जून को शकील घर से ₹2 लाख नकद, डेढ़ तोला सोना, मोबाइल और कपड़े लेकर बहु के साथ भाग गया। बाद में पता चला कि दोनों ने निकाह कर लिया, आरोप है कि शकील के माता-पिता ने भी मदद की।

उधर बहु के परिवार ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। शबाना का आरोप: “यह तीन साल की प्लानिंग का नतीजा है।”

खूबसूरत बहू के चक्कर मे परिवार हुआ तबाह!

  • शबाना की टूटन: “जिस बहू को घर लाना था, वह मेरी सौतन बन गई। मेरे 6 बच्चे और 3 पोते-पोतियां हैं, पर शकील को कोई शर्म नहीं आई।” वह मायके के अभाव में न्याय की गुहार लगा रही हैं ।
  • बेटे का सदमा: “अब्बू ने मेरी होने वाली पत्नी को भगा लिया। हमारी इज्जत मिट्टी में मिल गई।” वह पिता की हरकतों से शर्मिंदा है ।

खूबसूरत बहू को लेकर हुए फरार ससुर को खोजने के लिए पुलिस ने शुरू की दबिश

रामपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्मार्टखबरी डॉट कॉम को बताया, “मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को तलाशने और पीड़िता को बरामद करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह एक गंभीर और संवेदनशील मामला है।”

One thought on “खूबसूरत बहू को लेकर भागा ससुर, कर डाला निकाह!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *