यूपी में मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा और हादसे: तनाव के बीच पुलिस की सख्ती
उत्तर प्रदेश में मोहर्रम की 10वीं तारीख को निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान कई जिलों में हिंसा, पथराव और हादसों की घटनाएं सामने आईं। अलीगढ़, बहराइच, कुशीनगर, और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में तनाव और हादसों ने माहौल को गंभीर बना दिया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
अलीगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा: एक की मौत, दो घायल
अलीगढ़ के रहमानिया मस्जिद के पास रविवार दोपहर को एक दुखद हादसा हुआ। मोहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एएसपी, और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहराइच में खामेनेई के पोस्टर पर विवाद
बहराइच के नानपारा में मोहर्रम जुलूस के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि राजा बाजार चौकी इंचार्ज राम गोविंद ने पोस्टर पर लाठी मारी और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे नाराज शिया समुदाय ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और दरोगा को तत्काल हटाने की मांग की। क्षेत्राधिकारी नानपारा और एसडीएम लाल धर यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि मामला सुलझा लिया गया और जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
कुशीनगर में दो समुदायों के बीच तनाव
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच धक्का-मुक्की और तनाव की स्थिति बन गई। हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने शिव मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा फहराया और भड़काऊ नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर भीड़ को खदेड़ा और कुछ युवकों को हिरासत में लिया। वहीं, रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार में डीजे के गाने को लेकर हुए विवाद में 8 वर्षीय बच्चे एखलाक को सिर में चोट लगी, जिसका इलाज चल रहा है।
लखीमपुर खीरी में पथराव और मारपीट
लखीमपुर खीरी के शारदानगर में रविवार शाम को जुलूस के दौरान पथराव और मारपीट की घटना ने तनाव पैदा कर दिया। आरोप है कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने एक घर पर रंगीन पाउडर फेंका, जिसका विरोध करने पर पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में तालिब, जाहिद, सुलेमान, और नूरी पर केस दर्ज किया गया है। सीओ रमेश तिवारी और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला।
बरेली में ताजिया में लगी आग
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में एक ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को काबू में किया।
संभल में ढोल बजाने पर मारपीट
संभल के नखासा बाजार में मोहर्रम जुलूस के दौरान ढोल बजाने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे के सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना एकता पुलिस चौकी के सामने हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
लखनऊ में भव्य जुलूस, कड़ी सुरक्षा
लखनऊ में मोहर्रम जुलूस में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईरान के सुप्रीम लीडर की तस्वीर के साथ जुलूस में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “इमाम हुसैन के मानने वाले पीड़ितों के साथ हैं, जो इजराइल और नेतन्याहू जैसे अत्याचारियों का समर्थन करते हैं, वे रावण के समर्थक हैं।” लखनऊ में सुरक्षा के लिए 1,000 दरोगा, 3,000 हेड कांस्टेबल, 18 एडिशनल एसपी, 54 डिप्टी एसपी, और पीएसी की 15 कंपनियां तैनात की गई थीं।
सीतापुर में 22 गांवों ने किया जुलूस का बहिष्कार
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में प्रशासन के 12 फीट ऊंचाई सीमा के आदेश के विरोध में 22 गांवों ने मोहर्रम जुलूस का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी परंपराएं इससे प्रभावित हो रही हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और ग्रामीणों से बातचीत जारी रखी।
यह भी पढ़े – मुस्लिम परिवार के दो घरों में आगजनी, तोड़फोड़ के बाद तनाव।
गोंडा और मुजफ्फरनगर में करतब और मातम
गोंडा के नवाबगंज में जुलूस के दौरान अयोध्या के अंसार क्लब ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसमें एक खिलाड़ी को मामूली चोट भी आई। मुजफ्फरनगर में मातमी जुलूस शांतिपूर्ण रहा, और मंदिरों को लाल कपड़ों से ढका गया।
प्रशासन की सख्ती और शांति की अपील
प्रदेश भर में मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे। कई जिलों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की गई। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। प्रशासन ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।