मथुरा, (उत्तर प्रदेश) 30 जुलाई 2025: मथुरा जिले के थाना गोवर्धन क्षेत्र की अडींग चौकी पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सब-इंस्पेक्टर कपिल नागर पर सीएम पोर्टल पर शिकायत करने से नाराज होकर एक व्यक्ति, बृजेश उर्फ बृजमोहन, के गुप्तांग पर गंभीर हमला करने का आरोप लगा है। पीड़ित का दावा है कि उनकी शिकायत के बाद उन्हें चौकी बुलाकर मारपीट की गई, जिससे उनके गुप्तांग में गंभीर चोटें और सूजन हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित का परिवार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाता दिख रहा है।
सीएम पोर्टल पर शिकायत पड़ रही है भारी!
इस मामले ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मथुरा पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में इन आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन की प्रारंभिक जांच में मारपीट के दावे सही नहीं पाए गए।
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच में तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पीड़ित के परिवार के बयानों ने इस मामले को और तूल दे दिया है। स्थानीय लोग निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया पुलिस पर भी लग चुका है गंभीर आरोप।
यूपी के देवरिया जिलें में सीएम पोर्टल पर शिकायत करना उस वक्त भारी पड़ गया जब वादी को ही पुलिस ने अपराधी बना दिया। मामला देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र का है यहां एक महिला का पति एक बारात में शामिल होने अपने गांव में गया था जहां कुछ लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाकर पैसा व मोबाइल छीन लिया। यही नही दबंगो ने पीड़ित की जमकर पिटाई भी की, लेकिन पुलिस ने महिला की तहरीर को अनदेखा कर दिया।
न्याय की आस में एकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर बगही गांव की महिला ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। नाराज एसओ ने यह कह कर मामला निस्तारित कर दिया कि वादी के साथ ऐसी कोई घटना नही घटी, लेकिन मोबाइल कहाँ है? एकौना पुलिस अब तक नही बताई। आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से युवक और उसका परिवार गांव से पलायन कर गया। इसके पहले आरोपी युवक ने पीड़िता के पति को गोली मारी थी लेकिन तब भी आरोपी बच निकला था।
सीएम पोर्टल पर शिकायत करना देवरिया जिले की रुद्रपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को भारी पड़ गया। आरोप है कि नाराज पुलिस ने महिला का मेडिकल भी नही कराया और उल्टे उसे ही दोष दे रही है। इंसाफ नही मिलने के कारण महिला रिश्तेदारों के यहां रह कर गुजरा कर रही है साथ ही महिला का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई भी छूट गई है। पीड़िता का कहना है कि अगर रुद्रपुर पुलिस ईमानदारी से जांच की होती तो आज उसके बच्चे स्कूल जाते और उसे दर-दर भटकना नही पड़ता। मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गौनरिया गांव का है।