पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर 4 फरवरी को लोकसभा कहा कुछ ऐसा की हो गया हंगामा।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार 4 फरवरी को लोकसभा में बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे लोकसभा में हंगामा हो गया। सोशल मीडिया पर पप्पू यादव के इस बयान काफी एक्सट्रीम हो गया है। जहां कई लोग उनके बयान की सराहना कर रहे है तो कई लोग आलोचना कर रहे हैं। आइये जानते है पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर लोकसभा में क्या कहा?

मंगलवार को पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर हुआ जमकर हंगामा।

मंगलवार 4 फरवरी को पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर सदन के अंदर हंगामा हो गया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नही लिया।

पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर 4 फरवरी को लोकसभा कहा कुछ ऐसा की हो गया हंगामा।

उन्होंने कहा, “मैं एक बाबा का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कोट करता हूं। जो लोग मरे हैं वो मोक्ष चले गए। तो मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा और जो नेता वहां जाते हैं, या जो बड़े पैसे वाले जाते हैं उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए। ताकि इन लोगों का कल्याण हो जाए। मैं चाहता हूं कि ऐसा बाबाओं को मोक्ष में चले जाना चाहिए।” पप्पू यादव ने लोकसभा में जो कुछ कहा वह X पर काफी वायरल हो रहा है।

पप्पू यादव के इतना कहने पर लोकसभा में जमकर हंगामा हो गया। दरअसल धर्म गुरु धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभ मेला में बीते दिनों हुए भगदड़ पर एक बयान दिया था जो काफी वायरल हुआ था।

इसके पहले धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मोक्ष पर दिया था बयान।

बीते दिनों कुंभ मेले में हुई भगदड़ के बाद धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान काफी वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने कहा कि, मौत सबकी आएगी। एक दिन सबको मरना है, लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा। यहां मरा नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, लेकिन जाना तो सबको है। कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा। यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है उनको मोक्ष मिला है।

ये भी पढ़े: दिल्ली स्थित फाइव स्टार से मात्र दस मिनट में भागा अमेरिकी अरबपति।

ऐसा माना जा रहा है कि धीरेन्द्र शास्त्री के इसी स्टेटमेंट पर पप्पू यादव ने मोक्ष वाले बयान पर कटाक्ष किया था, हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नही लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exclusive content

Latest article

More article