देवरिया जिले में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है। एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास गांव निवासी धर्मबीर कुमार निषाद साइबर ठगी का शिकार हो गए, जिसमें उन्होंने 3,24,115 रुपये गंवा दिए।
यह घटना 6 सितंबर 2025 को हुई, जब धर्मबीर को एक फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को ‘शर्मा जी’ बताया, जो धर्मबीर के एक दूर के बीमार रिश्तेदार का नाम है। ठग ने धर्मबीर को बताया कि उसने यूपीआई पर पैसे भेजे हैं, जिन्हें मेडिकल स्टोर पर जमा करना है। इस पर भरोसा करते हुए धर्मबीर ने कई चरणों में कुल 3,24,115 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का एहसास होने पर धर्मबीर ने पहले साइबर सेल और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत की। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने एकौना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि दोनों मामलों में डिजिटल ट्रेल्स की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जा सकता है।
देवरिया जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं। एकौना थाना क्षेत्र के ही जगरनाथपुर गांव के व्यास प्रसाद ने भी 2,30,950 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।